तस्वीर या फोटो द्वारा वशीकरण मंत्र करना
किसी भी व्यक्ति के ऊपर आप फोटो द्वारा वशीकरण मंत्र का प्रयोग कर अपना प्रभाव डाल सकते है अगर वह उपस्थित नही है तो आप उसकी फोटो/तस्वीर से उसे वश में किया जा सकता है| फोटो द्वारा वशीकरण मंत्र आपको मौका देता है कि आप दूर से ही किसी व्यक्ति पर अपने वशीकरण का प्रभाव डाल सकें| फोटो द्वारा वशीकरण मंत्र के बहुत ही चमत्कारिक असर होते हैं, इसलिए आपको ये सलाह दी जाती है फोटो द्वारा वशीकरण मंत्र का प्रयोग करते हुए इसे लोगों से छुपा कर करें| इस संबंध में गौर करने वाली बात ये है कि आप फोटो द्वारा जिस भी व्यक्ति का वशीकरण करना चाहिए उसे भी इस बात की खबर नही होनी चाहिए| दूर स्थित किसी भी व्यक्ति को उसकी फोटो के प्रयोग से वश में किया जा सकता है लेकिन उसे इस बारे में जानकारी नही होनी चाहिए|
लोगों के लिए फोटो द्वारा वशीकरण के कई फ़ायदे हैं. जिस तरह से तंत्र, मंत्र, यंत्र आदि विधियों में व्यक्ति का नाम महत्वपूर्ण होता है उसी प्रकार फोटो द्वारा वशीकरण मंत्र के लिए व्यक्ति के फोटो या तस्वीर होना अनिवार्य है| तस्वीर से वश में करना उन लोगों के लिए बहुत कारगर होता है जो अपने पति या पत्नी पर वशीकरण करना चाहते हैं, अपनी प्रेमिका-प्रेमी को पाना चाहते हैं या फिर किसी शत्रु के प्रभाव नष्ट करना चाहते हैं|
एक व्यक्ति को अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. प्रेम से संबंधित समस्याएं हर इंसान को विचलित कर देती हैं, अगर आपके साथ भी ऐसी कोई स्थिति है तो आप अपने प्रेमी या प्रेमिका की तस्वीर लेकर वशीकरण के प्रयोग से अपना प्यार पा सकते हैं| फोटो द्वारा वशीकरण मंत्र का प्रयोगकरते समय मन में किसी प्रकार की बुरी भावना न करें| ऐसा करने से आपको बहुत अच्छा और बहुत जल्द परिणाम देखने को मिलेगा|
फोटो से वशीकरण कैसे करे:-
अगर आप किसी से बहुत प्यार करते हैं लेकिन किसी कारण से आपके बीच दूरियां बनी हुई है तो इस प्रयोग को करें. किसी शुक्रवार को सुबह 6 बजे या रात को 12 बजे पश्चात अपने घर के किसी एकांत कमरे में सफ़ेद रंग के कपड़े का आसन लगाकर बैठ जाएं. अपने सामने प्रेमी या प्रेमिका की तस्वीर वशीकरण यंत्र के साथ रखें. तस्वीर में अपने प्रेमी या प्रेमिका के मस्तक पर तिलक लगा दें. अब तस्वीर और वशीकरण यंत्र पर अपने चित्त को केन्द्रित करें. अब स्फटिक माला के प्रयोग से “ॐ रं श्रृं अमूकं वश्य मानाया हूं!” इस मंत्र का इक्कीस बार जप करें. इस मंत्र में जहाँ पर अमुक शब्द प्रयोग हुआ है उसके स्थान पर आप जिसका वशीकरण करना चाहते हैं उसका नाम उच्चारित करें|
इस छोटे से प्रयोग से आपको 2 दिन के भीतर ही काफी अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे, इस वशीकरण के प्रयोग से आपके प्रिय तक आपका प्रेम संदेश पहुँच जाएगा और वह आपके प्यार को पाने के लिए व्याकुल हो उठेगा|
तस्वीर से वश में करने का प्रयोग:-
किसी स्त्री की तस्वीर के प्रयोग से आप उसका वशीकरण कर सकते हैं, इस प्रयोग को करने के लिए आपको एक भैरवी चक्र या देवी चक्र बनाना होगा| आप रात्रि बारह बजे के समय एक स्वच्छ कमरे में आसन लगा कर बैठ जाएँ और अपने सामने उस स्त्री या लड़की तस्वीर रखें जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं| इसके बाद भूमि पर गेहूं के आटे या चावल के प्रयोग से भैरवी चक्र बना दें| अब एक घी का दीपक जला दें और उसको सिंदूर से तिलक कर दें| अब पूजा पूरी करें और साथ ही इस मंत्र का जाप करें:-
मन्त्र – “क्लीं हिं ऐ चामुण्डाय विच्चे”.
इस मन्त्र का जाप आपको 108 बार करना होगा. इस पूरे फोटो द्वारा वशीकरण मंत्र के उपाय को लगातार 21 दिनों तक करें. इससे आपको अपने प्रेम में सफलता अवश्य मिलेगी|
किसी भी प्रकार के वशीकरण में आपके मनोबल का बहुत ही महत्व होता है, अगर आपका मनोबल मजबूत है और संकल्प दमदार है तो आप आसानी से किसी को भी वशीभूत कर सकते हैं| आप तस्वीर से वशीकरण करने के लिए दुर्गा सप्त शती मंत्र का प्रयोग भी कर सकते हैं. मन्त्र इस प्रकार है:
ज्ञानी नामापि चेतान्सी, देवी भगवति ही सा! बलदाय कृष्य मोहाय प्रयछति!!
इस मन्त्र का जाप माँ दुर्गा के मूर्ति या तस्वीर के सामने ही करें. आप माँ के तस्वीर के पास जिस व्यक्ति को वश में करना चाहते हैं उसकी तस्वीर भी रखें. इस मंत्र का एकाग्रता पूर्वक 108 बार प्रतिदिन 1 सप्ताह तक जप करने पर आश्चर्यजनक लाभ होगा|
घर में पति पत्नी का प्रेम पूर्वक रहना बहुत ज़रूरी है, घर में अगर किसी भी कारण से पति पत्नी में विवाद या कलह होता है तो गृहस्थी की गाड़ी डगमगाने लगती है. आप पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास बना रहें इसके लिए आप ये उपाय करें| आप किसी शुक्रवार के दिन एक छोटी शीशी लें और उसमें थोड़ा सा शहद डाल दें| आप अगर पति-पत्नी में से जिसे भी वश में करना चाहते हैं उसकी एक छोटी फोटो को इस शीशी के अंदर रख दें. अब इस शीशी को अपने बिस्तर के नीचे छुपाकर रख दें. इस सरल से प्रयोग से पति-पत्नी का वशीकरण हो जाता है. इसके टोटके का आपको अद्भुत लाभ प्राप्त होंगे, इससे पति और पत्नी के बीच प्यार और विश्वास की डोर मज़बूत होगी|
फोटो वशीकरण से अपनी तरफ आकर्षित करना:-
अगर आप एक स्त्री हैं और आप चाहती हैं कि आपके पति सिर्फ आपको ही प्यार करें, तो आप ये उपाय करें| आप लाल आसन बिछा कर माँ चंडी की पूजा करें और चंडी स्त्रोत को पढ़ें| पूजा करते समय माँ के चरणों में चन्दन, केसर पाउडर और पान का पत्ता रखने| पूजा पूरी होने पर रखे हुए चन्दन और केसर से तिलक लगाएं और अपने पति की तस्वीर के सम्मुख जाएँ|
जीवन में आने वाली कई समस्याओं को आप वशीकरण के प्रयोग से हल कर सकते हैं| जब भी आप वशीकरण का प्रयोग करें पूरी तन्मयता और लगन के साथ करें| आप प्रेम प्राप्ति के लिए अगर वशीकरण का प्रयोग कर रहे हैं तो ध्यान रखें की आपके मन में किसी भी व्यक्ति का अहित करने का विचार नही होना चाहिए| आप अगर किसी से दिल से मोहब्बत करते हैं तो उस पर वशीकरण कर प्रयोग करने में आपको तुरंत सफलता मिल जाएगी| फोटो या तस्वीर द्वारा वशीकरण इस बात पर निर्भर करता है कि इसे करते समय आपका मनोबल कैसा है| मजबूत मनोबल और नेक इरादे से आपको बहुत जल्दी आशा के अनुरूप परिणाम प्राप्त होगा|
यदि आप किसी से प्यार करते है और उसे पाना चाहते है तो फोटो वशीकरण एक सरल साधना विधि है जिससे उसको अपने काबू में किया जा सकता है | हमारे बताये गए किसी भी मंत्र और टोटके को आजमाने से पहले सलाह जरूर कर ले जिससे की किसी को काबू में करने का कोई गलत प्रभाव न पड़े | यदि कोई आपसे मीलों दूर भी बैठा तो भी संभव है तश्वीर द्वारा उसको अपनी तरफ आकर्षित करना | कभी भी हमसे सलाह ले और अपने सपने के प्यार को अपनी जिंदगी बनाये
No comments:
Post a Comment