प्रेमी प्रेमिका में अनबन का समाधान
कोई भी प्रेमी यदि अपने प्रेमी बिछड़े हुए प्यार को वापिस लाना चाहता तो प्रेमी प्रेमिका में अनबन का समाधान का ज्योतिष उपाय द्वारा हल प्राप्त कर सकते है | कोई भी साधक यहाँ पर प्रेमी प्रेमिका में झगड़े निवारण टोटके और प्रेमी प्रेमिका को वापस मिलाने का समाधान प्राप्त कर सकते है | कई बार पति पत्नी या प्रेमी प्रेमिका में अनबन हो जाती है. इस अनबन का अगर समय पर समाधान न किया जाए तो एक दूसरे के बीच दूरियां पैदा हो जाती है. अपने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए यहाँ प्रेमी प्रेमिका में अनबन का समाधान प्रस्तुत किया जा रही है. इस उपायों को अगर आप विधि पूर्वक करेंगे को आपको अपने आपसी मनमुटाव को दूर करने और प्रेम को मज़बूत करने में काफी मदद मिलेगी.
प्रेमी प्रेमिका में अनबन का समाधान और पति पत्नी में प्यार और विश्वास बना रहे उसके लिए इस मंत्र का जाप करें –
धं धिं धुम धुर्जते पत्नी वां वीं बूम वाग्धिश्वरि।
क्रं क्रीं क्रूं कालिका देवी शं षीम शूं में शुभम कुरु॥
प्रेमी प्रेमिका में झगड़े निवारण टोटके या प्रेमी प्रेमिका में अनबन का समाधान में ये प्रयोग काफी उपयोगी साबित होता है. इस प्रयोग में सुबह सवेरे स्नान करने के बाद माँ काली के मूर्ति या चित्र पर लाल पुष्प की माला भेंट करें. इसके बाद इस मंत्र का जाप स्फटिक माला के साथ 108 बार करें. ये प्रयोग लगातार 21 दिन तक करने पर आपको काफी अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. इस प्रयोग को करने से अगर आप माँ दुर्गा के मंदिर में वस्त्र या धन का दान करते हैं तो परिणाम शीघ्र प्राप्त होने लगते हैं. इस प्रयोग में अपेक्षा के अनुरूप लाभ मिल जाने के बाद माला को जल में प्रवाहित कर दिन चाहिए|
प्रेमी प्रेमिका में अनबन का समाधान करने की कोशिश दोनों व्यक्तियों को करनी चाहिए. साथ ही एक दूसरे को ज़्यादा से ज़्यादा समय देना चाहिए. दोनों के बीच अनबन की मुख्य वजह पता लगा कर उसे दूर करने की कोशिश होनी चाहिए|
प्रेमी प्रेमिका में अनबन का समाधान के लिए एक दूसरे के प्रति प्रेम का अभाव दूर करना ज़रूरी होता है. ऐसे में प्रेमी प्रेमिका में झगड़े निवारण टोटके काफी उपयोगी साबित होते हैं| टोटकों के जानकारों के अनुसार अगर ख़ुद के अंदर आकर्षण या वशीकरण का प्रभाव उत्पन्न किया जाए तो पति पत्नी और प्रेमी प्रेमिका के बीच झगड़े, अविश्वास और मनमुटाव की स्थिति समाप्त हो जाती है. प्रेमी प्रेमिका में अनबन का समाधान के लिए ये प्रयोग करें:
थोड़ा सा कपूर, नारियल और धतूरे के बीच लें. अब इन्हें अच्छे से बारीक़ पीस लें. इसमें थोड़ा सा शहद मिला कर पेस्ट बना लें. अब इसका तिलक अपने माथे पर नियमित रूप से लगायें. या इसका तिलक लगा कर अपनी पत्नी या पति के पास जाएँ. इसका प्रभाव बड़ा दिव्य होता है. ये प्रयोग लगातार करने पर प्रेमी प्रेमिकाओं और पति पत्नियों में प्रगाढ़ प्रेम और स्नेह पैदा हो जायेगा और अनबन की दूर तक सारी संभावनाएं समाप्त हो जायेंगी|
आप एक केले के प्रयोग से भी एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना उत्पन्न कर सकते हैं. इसके लिए आप एक केला लें फिर उसमे गोरोचन मिला कर लेप तैयार कर लें. इस लेप को रात के समय अपने सिर पर लगाने से आपके व्यक्तित्व में अद्भुत आकर्षण पैदा हो जायेगा और आपका पति या पत्नी आपके प्रेम में पड़ जाएगी|
एक दूसरे के प्रति प्रेम और आकर्षण पैदा करने का एक या उपाय बहुत ही असरदार है. इसमें आपको भगवान कृष्ण का नाम ले करे 3 से 4 इलायची लेनी हैं. इसके बाद इन इलाइचीयों को अपने बदन से छुवा कर एक अपने पल्लू या एक कपड़े में बांध लें. ऐसा करने के लिए शुक्रवार के दिन का चयन करें. अगले दिन यानि कि शनिवार को इन इलाइचीयों को पीस लें और खाने की किसी वस्तु में मिला कर अपने प्रेमी या प्रेमिका को खिला दें. इस प्रयोग जिस भी व्यक्ति पर आप करते हैं उस पर आपके व्यक्तिव का जादू चलने लगता है. इस टोटके का असर बहुत जल्दी हो जाता है फिर भी इस प्रयोग को कम से कम तीन शुक्रवार को ज़रूर करें|
प्रेमी-प्रेमिका वशीकरण मन्त्रों का उच्चारण करने से पति पत्नी और प्रेमी प्रेमिका में प्रेम भावना प्रगाढ़ करने में काफी उपयोगी होता है. इन मन्त्रों का प्रतिदिन जाप आपके प्रेमी को आपसे बिछड़ने नही देगा. ये दो मंत्र प्रेम और वशीकरण में बहुत असरदार होते हैं:-
ऊँ क्लीं नम:।
ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:
बिछड़े/खोया हुए प्यार को वापिस लाना
अगर आपका प्यार आपसे किसी कारण से बिछुड़ गया है तो आप उसे पाने के लिए पूरी कोशिश रहती है कि वह आपको वापिस मिल जाए. ये किसी भी प्रेम सम्बन्ध का बहुत ही नाज़ुक मोड़ होता है. ऐसी परिस्थितियों में अगर आप थोड़ी होशियारी दिखाएँ तो आप आसानी से अपने प्रेम को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं|
अपने बिछड़े/खोया हुए प्यार को वापिस लाने के लिए:
बिछड़ने के कारण की पड़ताल करें – अगर आपको ये पता नही कि आपका प्रेमी आपको क्यों छोड़कर गया है तो आप कभी भी उन्हें वापस पाने में सफल नही हो पाएंगे. एक रिश्ते में छोटी मोटी नोंक झोंक और मनमुटाव तो चलते रहते हैं. लेकिन अगर किसी गंभीर मुद्दों पर आपके बीच वैचारिक मतभेद पैदा होने लगे तब आपको इस समस्या को समय से सुलझा लेना चाहिए| कई बार प्रेमी या प्रेमिका इस लिए छोड़ कर चले जाते हैं क्योंकि उन्हें शारीरिक संबंधों से संतुष्टि नही मिल पाती. अगर आप एक दूसरे को अपनी भावनाएं और ज़रूरतें बताने में खुला रवैया अपनाते हैं तो आपको इस तरह की समस्या कभी नही होगी|
अगर आपसे कोई लगती हुई है तो आपको इसका अहसास होने पर तुरंत ज़रूरी कदम उठा लेनें चाहिए. प्रेम संबंधों में कई बार आप गुस्से और आवेश में आ कर रिश्ते को तोड़ने की बात कर देते हैं. अगर आपसे अनजाने में कोई ऐसी गलती हुए है तो तुरंत अपने प्रेमी या प्रेमिका से मिलें और उन्हें इस बारे में खुल कर बताएं. अगर वह आपसे सच्चा प्यार करते हैं तो आपको माफ़ कर देंगे| रिश्तों में उतार चड़ाव तो आते ही रहते हैं, ऐसे में आपके लिए ज़रूरी है की आप एक परिपक्व इंसान के रूप में ख़ुद को विकसित करने की कोशिश करें. अगर आपने अंदर स्वाभिमान और जीवन के प्रति खुला रवैया रखेंगे तो आपके पति या प्रेमी फिर पुराने विवाद भूल जायेगें और आपके साथ से रहना पसंद करेंगे|
जब भी आपके प्रेमी या प्रेमिका आपसे दूर जातें हैं तो काफी निराशा हो जाती है. इन विषम परिस्थियों में अपना आत्म विश्वास न खोएं. ख़ुद को प्रयाप्त समय दें, नकारात्मकता में अपना समय नष्ट न करें, और जिंदगी पर खुला और सकारात्मक रहने की कोशिश करें. ऐसा करने पर आपको बिछड़े हुए प्यार को वापिस लाने में आपको काफी मदद मिलेगी|
यदि आप प्रेमी प्रेमिका में झगड़े निवारण का ज्योतिष उपाय प्राप्त करना चाहते है तो अवश्य हसमे सलाह मश्वरा करे | यदि आपके बिच में अनबन/मनमुटाव चल रहा है तो बहुत से टोटके और ज्योतिष उपाय द्वारा इसका समाधान संभव है, कभी भी हमसे संपर्क करे और जीवन में खुशिया पाए |
No comments:
Post a Comment